Sunday, September 9, 2012

Janmanch Youth Wing warns : Appointments of outsiders won't be tolerated


 बाहरी लोगों को नियुक्त करने वालों की खैर नहीं- युवा जनमंच

उत्तराखंड जनमंच की कोर कमेटी ने धीरज पंचभैया को उत्तराखंड युवा जनमंच का प्रदेशाध्यक्ष और अक्षय पांडे को युवा जनमंच का प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया है। इसके अलावा सुमन ध्यानी को पौड़ी गढ़वाल जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।युवा जनमंच ने बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियां दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाहरी राज्यों के लोगों को नियुक्त करने वाले अफसरों को प्रदेश के युवा सबक सिखायेंगे
उत्तराखंड जनमंच की कोर कमेटी ने धीरज पंचभैया को उत्तराखंड युवा जनमंच की प्रदेश शाखा का अध्यक्ष और श्रीनगर के छात्र नेता अक्षय पांडे को युवा जनमंच का प्रदेश महामंत्री बनाने का निर्णय लिया है। इन दोनो युवा नेताओं को राज्य में युवाओं को संगठित कर युवा जनमंच की राज्य और जिला शाखाओं के गठन का दायित्व सौंपा गया है। अक्षय पांडे को श्रीनगर में जनमंच के संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। कोर कमेटी ने विनोद मलेठा को उत्तराखंड जनमंच की चमोली जिला ईकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है। जनमंच की कोर कमेटी ने मलेठा को चमोली जिला ईकाई और विकास खंड शाखाओं को गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुमन ध्यानी को पौड़ी जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ध्यानी को कोट ब्लाक शाखा का गठन कर नवंबर माह तक वहां ब्लाक शाखा का सम्मेलन आयोजित करने की जिम्मेदारी भी दी गई है। आजटीएचडीसी सामुदायिक भवन में आयोजित उत्तराखंड युवा जनमंच की बैठक में बोलते हुए उत्तराखंड जनमंच के प्रमुख महासचिव राजेन टोडरिया ने कहा कि बाहरी राज्यों से हर साल एक लाख बेरोजगार उत्तराखंड में घुसपैठ कर रहे हैं। राज्य बनने के बाद आठ से दस लाख बेरोजगारों ने राज्य में घुसपैठ की है। इसके कारण सरकारी और निजी नौकरियों में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है। उन्होने नौजवानों से कहा कि यदि उन्होने बाहरी राज्यों से आए घुसपैठियों को नहीं खदेड़ा तो उन्हे भविष्य में नौकरियां नहीं मिलेंगी। उत्तराखंड युवा जनमंच के प्रदेशाध्यक्ष धीरज पंचभैया ने कहा कि राज्य को इस समय उत्तराखंड जनमंच जैसे आक्रामक क्षेत्रवाद वाले संगठन की जरुरत है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड युवा जनमंच को अपनी कौम के लिए हर बलिदान देने के लिए तत्पर और कुछ भी कर गुजरने वाले नौजवानों की जरुरत है। उन्होने कहा कि ऐसे ही युवा राज्य का इतिहास बनायेंगे और बाहरी राज्यों से आए घुसपैठियों को भगायेंगे। उन्होने कहा कि युवा जनमंच जल्द ही बाहरी राज्यों के लोगों को नियुक्त करने वाले विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के खिलाफ अभियान छेड़ेगा। उन्होने कहा कि उत्तराखंड जनमंच ने तय किया है कि वह बाहरी व्यक्तियों को उत्तराखंड में कुलपति नियुक्त नहीं होने देगा। उन्होने आगाह किया कि यदि सरकार ने ओपन विवि, श्रीदेव सुमन विवि और जीबी पंत विवि में बाहरी व्यक्तियों को कुलपति नियुक्त करने का दुस्साहस किया तो पहाड़ के नौजवान बाहरी कुलपतियों को टिकने नहीं देंगे। इस मौके पर युवा जनमंच के नवनियुक्त महामंत्री अक्षय पांडे ने कहा कि युवा जनमंच महाराष्ट्र के युवाओं की तर्ज पर राज्य में उन परीक्षाओं को नहीं होने देगा जिनमें बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। उन्होने कहा कि ऐसे सभी अफसरों की सूची तैयार की जाएगी जिन्होने अभी तक बाहरी राज्यों के लोगों को राज्य की सेवाओं में नियुक्त किया है। इस सूची को सारे युवाओं,छात्रों और जनता में बांटा जाएगा ताकि ऐसे अफसरों को राज्य से बाहर खदेड़ने के लिए आंदोलन चलाया जा सके। बैठक में बोलते हुए चमोली जिले में उत्तराखंड जनमंच के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद मलेठा ने कहा कि जल्द ही चमोली जिले में उत्तराखंड जनमंच का मजबूत सांगठनिक ढ़ांचा तैयार किया जाएगा। उत्तराखंड जनमंच चमोली जिले में पहाड़ी विरोधी अफसरों को खदेड़ने का अभियान चलाएगा। इस अवसर पर जनमंच के मीडिया प्रभारी शिवानंद पांडे,रांसू जोशी और कुशाग्र भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment