Thursday, June 21, 2012

Uttrakhand Janmanch protest against Amar Ujala in Gandhian Way


                    उत्तराखंड जनमंच की गांधीगिरी
 अमर उजाला के स्थानीय संपादक को बुके भेट किया

उत्तराखंड जनमंच ने गांधीजी के सिद्धांत ‘‘पाप से घृणा करो ,पापी से नहीं’’ को आत्मसात करते हुए अन्य संगठनों के सामने अहिंसक प्रतिरोध का उदाहरण पेश किया है। अमर उजाला के देहरादून संस्करण में जनमंच का समाचार प्रकाशन योग्य नहीं माना जाता है। कई बार ऐसा हुआ कि या तो जनमंच की खबर छपती नहीं या फिर दो-चार लाइनों में निपट जाती है। जबकि दिल्ली में जंतरमंतर पर मात्र पांच सौ साधुओं के जुट जाने पर सभी संस्करणों में एक पूरा पेज समर्पित कर दिया गया। उत्तराखंड जनमंच ने संपादक की चमचागिरी करने के बजाय पहाड़ के स्वाभिमानी संगठन की तरह पहाड़ की जनता की ओर से जनमंच के कार्यकारी अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट और प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद चंदोला ने खबरें न छापने के उपलक्ष में स्थानीय संपादक को पुष्प गुच्छ भेंट किया। साथ ही उन्हे बाकी समाचारपत्रों द्वारा 18 जून को प्रकाशित समाचारों की प्रतियां भी सादर भेंट की गईं। यह गांधीवादी रास्ता है जिसके जरिये उ त्तराखंड जनमंच अमर उजाला के देहरादून संस्करण के मन से जनमंच के प्रति नफरत क्ी भावना को धोना चाहता है।इस मौके पर जनमंच के कार्यकारी अध्यक्ष ने स्थानीय संपादक के नाम संबोधित एक पत्र भी सौंपा।





       प्रिय महोदय,
                         उत्तराखंड जनमंच आपके द्वारा दिनांक 18 जून को घंटाघर पर आयोजित प्रधानमंत्री और                     शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती का पुतला जलाए जाने की खबर हालांकि भाग्यशाली साबित नहीं हो सकी कि आपके प्रतिष्ठित समाचारपत्र में स्थान पाने का सौभाग्य प्राप्त कर पाती। आपके इस कदम से उत्तराखंड जनमंच के कार्यकताओं को नई प्रेरणा मिली है और अपने लक्ष्य को हासिल करने का उनका संकल्प मजबूत हुआ है। हमें यकीन है कि इतिहास हमें सही साबित करेगा।   आपसे मिली इस ऊर्जा से हमारे कार्यकर्ता भविष्य में और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे ताकि वे आपके अखबार में अपनी गतिविधियों के लिए स्थान हासिल करने में कामयाब रहें।
उत्तराखंड जनमंच गांधीजी के सि़द्धांतों पर यकीन रखता है इसलिए वह अपने राजनीतिक विरोधियों के प्रति भी सम्मान और आदर भाव रखता है।गांधीजी के इसी सबक पर चलते हुए हम आपके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। ईश्वर आपको दीर्घायु प्रदान करे।
आपका शुभेच्छु
शशिभूषण भट्ट
कार्यकारी अध्यक्ष
प्रतिष्ठा में -
श्री विजय त्रिपाठी
स्थानीय संपादक
दैनिक अमर उजाला


Tuesday, June 19, 2012

Uttrakhand Janmanch News Paper Archives: 18 June 2012

      Uttrakhand Janmanch's Halla Bol

     agitation was widely covered by Media
Uttrakhand Janmanch today held a demonstration against the closure of various hydro projects in Uttrakhand with shouting slogans against Central government and Shankracharya Swarupanand Sarswati.Janmanch alleges that Prime Minister Manmohan Singh has surrendered before religious fundamentalists and hypocrats. Janmanch also announces that the workers of Uttrakhand Janmanch will allow Swarupanand Sarswati to enter in hills of Uttrakhand. Janmanch leaders said that their forum does not recognize Swarupanand as Shankracharya or Religious leader.
The workers of Uttrakhand Janmanch today took the procession from Panchayati mandir to Clock tower square  . They were shouting slogans against Prime minister Manmohan Singh and Swarupanand Sarswati. Addressing the gathering of protesters the Secretary General of Janmanch Rajen Todariya alleged that it is unfortunate that the P RIME Minister of India has surrendered before the religious fundamentalists and hypocrats. He said that it is unfair to scrape the ongoing hydro projects in Uttrakhand on false religious grounds even crores of rupees have been spent on these projects. He said that Swami Swarupanand is only a religious mafia and he is nothing to do with Hindu religion. He alleges that this whole movement is backed by R.S.S. and V.H.P. Bhagvati Pd Maindoli, Secretary D.A.V. College Student Union allged that central government is forcing the youths of Uttrakhand to the path of violence . He said that there is no employment in Uttrakhand, more than one million youths are unemployed. It is dangerous to scrap the projects; it would lead a chain of unemployment. Mr Anand Chandola and Shivanan Pandey and President of Mahila Janmanch Mrs. Urmila Pant also addressed the gathering. Later the activists of Janmanch burnt the effigies of P.M. and Shankaracharya Swami Swarupanand Sarswati. 











Thursday, June 14, 2012

Uttrakhand janmanch's News Room


             18 twu dks “kadjkpk;Z Lo#ikuan ljLorh 
           o ih,e ds iqrys tyk;saxs& tueap

                    Hkjr >qu>quokyk dks mRrjk[kaM NksM+us dk vYVhesVe

                            Jhuxj fctyh ifj;kstuk can

mRrjk[kaM tueap us Jhuxj ty fo|qr ifj;kstuk ij dke jksdus ds dsanz ljdkj ds QSlys dh dM+h fuank djrs gq, 18 twu dks iwjs jkT; esa fctyh dVkSrh can djus vkSj fctyh ifj;kstuk;sa cukus dh ekax dks ysdj “kadjkpk;Z Lo#ikuan ljLorh vkSj iz/kkuea=h eueksgu flag ds iqrys tykus dk ,syku fd;k gSA tueap us psrkouh nh gS fd dsanz ljdkj ds joS;s dsa f[kykQ lewps mRrjk[kaM esa nwljk mRrjk[kaM vkanksyu NsM+k tk,xkA tueap us lHkh vkJeksa dks O;kolkf;d njksa ij fctyh fcy nsus vkSj iznw’k.k fu;a=.k dkuwu ds rgr xaxk esa xanxh QSykus okys vkJeksa ds f[kykQ ekeys ntZ djus dh ekax Hkh dh gsA tueap us yNeksyh esa jg jgs Hkjr >qu>quokyk dks QkSju mRrjk[kaM NksM+us dk vYVhesVe fn;k gSA
;gka ,d i=dkj lEesyu esa tueap ds izeq[k egklfpo jktsu VksMfj;k us dgk fd dsanz ljdkj ds joS;s ds dkj.k mRrjk[kaM esa gkykr cnrj gks x, gSaA iwjs jkT; esa lkr ?kaVs ls ysdj 12 ?kaVs rd fctyh dVkSrh gks jgh gSA vke yksx ukjdh; gkykrksa esa jg jgs gSaA vHkh fctyh dh ekax vkSj vkiwfrZ esa 6000 fefy;u ;wfuV dk QdZ gS tks vkxkeh ikap lkyksa esa c<+dj 8000 fefy;u ;wfuV gks tk,xhA fctyh ifj;kstukvksa ds jn~n gksus ls vxys ikap lkyksa esa 15 ls ysdj 16 ?kaVs rd fctyh dVkSrh gksxhA tueap usrk us dgk fd Jhuxj tyfo|qr ifj;kstuk ds jn~n gksuk mRrjk[kaM ds fy, Hkkjh >Vdk gSA mUgksus dgk fd vHkh rd mRrjk[kaM esa yxHkx 2000 esxkokV dh ftyh ifj;kstuk;sa jn~n gks pqdh gSaA buesa ls rhu ij 60 izfr”kr ls T;knk dke gks pqdk gSA mUgksus dgk fd ,slk yxrk gS fd dsanz ljdkj mRrjk[kaM ds izfr iwokZxzg ls xzLr gSA jktsu VksMfj;k us dgk fd dsanz ljdkj la?kh; <+kaps dk [kqysvke mYya?ku dj jgh gS ysfdu dkaxzsl]Hkktik ;k ;wdsMh bldk fojks/k ugha dj jgs gSaA blls dsanz vkSjaxtsc dh rjg bl igkM+h jkT; ij viuh rkuk”kkgh Fkksi jgk gSA mUgksus dgk fd gkykr 1994 dh rjg cnrj gks x, gSa vkSj eueksgu flag nwljs ujflag jko cu x, gSaA dsanz dh bl fujadq”k rkuk”kkgh dk eqdkcyk djus ds fy, vc nwljs mRrjk[kaM vkanksyu dks NsM+us ds vykok dksbZ fodYi ugha cpk gSA tueap us dgk fd fctyh dh deh ls vkS|ksfxd iSdst csdkj gks x;k gS vkSj m|ksx cM+h la[;k esa m Rrjk[kaM NksM+us tk jgs gSaA blls vkS|ksfxd {ks= esa Ms<+ yk[k yksxksa ij csjkstxkjh dh ryokj yVd jgh gS vkSj futh {ks= esa jkstxkj dh mEehn yxk, LFkkuh; csjkstxkjksa dh mEehnsa /oLr gks xbZ gSaA dsanz ljdkj vkSj igkM+ fojks/kh egarksa dh lk>h lkft”k ds f[kykQ 18 twu dks iwjs jkT; esa “kadjkpk;Z Lo#ikuan ljLorh vkSj iz/kkuea=h eueksgu flag ds iqrys tyk, tk;saxsA 18 twu dks fctyh dVkSrh vkSj fctyh ifj;kstuk;sa can djus ds fojks/k esa ^^gYyk cksy fnol** euk;k tk,xkA blds ckn tueap fctyh ifj;kstuk;sa can djus vkSj fctyh dVkSrh [kRe djus dh ekax dks ysdj og “kh?kz gh Nk=la?kksa] Nk= usrkvksa]deZpkjh vkSj etnwj laxBuksa]O;kikj laxBuksa rFkk vke yksxksa ds chp esa O;kid tutkxj.k vfHk;ku NsM+sxk rkfd nwljs mRrjk[kaM vkanksyu dks “kq# fd;k tk ldsA blds rgr tueap “kqdzokj dks Jhuxj ds ifj;kstuk {ks= pkSjkl esa ifj;kstuk izHkkfor turk ds inkf/kdkfj;ksa ds lkFk cSBd djsxkA blh rjg ihiydksVh vkSj yksgkjhukx ikyk esa cSBdsa dh tk;saxhA
mRrjk[kaM tueap us yNeksyh esa jg jgs Hkjr >qu>quokyk ij igkM+h fojks/kh vfHk;ku lapkfyr djus dk vkjksi yxkrs gq, mUgsa QkSju igkM+ NksM+us dk vYVhesVe tkjh fd;k gSA tueap us dgk gS fd ;fn Hkjr >qu>quokyk us yNeksyh ugha NksM+k rks iwjs mRrjk[kaM ls gtkjksa yksx yNeksyh ds muds vkokl ds fy, dwp djsaxsA tueap us jkT; ljdkj ls dgk gS fd ;fn og yNeksyh esa LFkkuh; turk dh rh[kh izfrfdz;k ls cpuk pkgrh gS rks rRdky Hkjr >qu>quokyk dks mRrjk[kaM ls ckgj djs vkSj muds caxys dks lht djsa ;fn ljdkj us ,slk ugha fd;k rks mRrjk[kaM dh turk bl ij viuk >aMk Qgjk nsxhA
tueap usa jkT; dh turk vkSj lHkh tu laxBuksa ls vihy dh gS fd os fctyh dVkSrh vkSj fctyh ifj;kstukvksa dks can djus ds f[kykQ lM+dksa ij mrjsa vkSj jkT; ds lkFk gks jgs vU;k; dk mlh rjg mUgksus fojks/k djsa ftl rjg ls 1994 esa fd;k FkkA

   

Monday, June 11, 2012

News Archive: Uttrakhand Janmanch

      Shailendra Rawat is merely a puppet of
 anti Khanduri lobby : Uttrakhand Janmanch
Uttrakhand Janmanch said that expelled B.J.P. ex MLA Shailendra Rawat is just a puppet of anti General Khanduri lobby in B.J.P.The Janmanch said that the people of Uttrakhand knows the corrupt faces behind the expelled leader.
The premier English daily of Uttrakhand "The Tribune" reports in his 11 June's edition-


The Tribune: 11 June 2012

Sunday, June 10, 2012

Shailendra Rawat is political illiterate : Uttrakhand Janmanch

                     Uttrakhand Janmanch termed
                     Ex M.L.A. as political illiterate
Uttrakhand Janmanch said that ex M.L.A. from Kotdwar had lost his mental balance. Terming the allegations as baseless Janmanch rejected the charge made by him against Janmanch. Uttrakhand Janmanch said that Janmanch extended his support to General B.C.Khanduri only to fight against corruption. Janmanch had not participated in any programme of General Khanduri after he became the Chief Minister. In a press statement released today here the Janmanch state spokesman Shashibhushan Maithani said that Shailendra Rawat is a master of political opportunism but he is a political illiterate. He told that Shailendra Rawat is a puppet of his political masters. That why he is attacking every one including Janmanch.
                            
                             राजनीतिक निरक्षर हैं शैलेंद्र रावत - जनमंच
उत्तराखंड जनमंच ने भाजपा से निष्कासित कोटद्वार के पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत द्वारा जनमंच पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि शैलेंद्र रावत भले ही ठेकेदारी और भितरधात में उस्ताद हों पर वह राजनीतिक रुप से निरक्षर हैं। जनमंच ने बीसी खंडूड़ी को भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के लिए समर्थन दिया था। जनमंच ने कहा कि जनरल खंडूड़ी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जनमंच ने उनके किसी कार्यक्रम में भागीदारी नही की।
यहां जारी एक बयान में उत्तराखंड जनमंच के प्रदेश प्रवक्ता शशिभूषण मैठाणी ने कहा कि भाजपा से निकाले जाने से शैलेंद्र रावत हताश और निराश हो गए हैं। उन्होने कहा कि अपनी पार्टी से उन्होने जो विश्वासघात किया था उसका नतीजा यही होना था। अब शैलेंद्र रावत बौखला गए हैं और अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। कभी वह रक्षा मोर्चा को को पूर्व मुख्यमंत्री का संगठन बता रहे हैं तो कभी जनमंच पर अपनी खिसियाहट उतार रहे हैं। जनमंच प्रवक्ता ने कहा कि जनमंच ने जब बीसी खंडूड़ी का समर्थन किया था तब देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन चल रहा था। जनमंच का मानना था कि राज्य में जनरल खंडूड़ी ही नैतिक रुप से इस आंदोलन के अगुआ हो सकते हैं। उन्होने जनमंच की पेशकश को स्वीकार किया। लेकिन जब वह मुख्यमंत्री बने तो जनमंच ने उनके किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं की। रावत को बताना चाहिए कि क्या जनमंच जनरल खंडूड़ी समेत किसी भाजपाई या कांग्रेसी प्रत्याशी के समर्थन में बयान जारी किया? मैठाणी ने कहा कि जनमंच को कम्युनिस्टों का संगठन बताकर शैलेंद्र रावत ने अपने अज्ञान का ही परिचय दिया है। उन्होने कहा कि रावत भले ही भितरघात की राजनीतिक के उस्ताद हों पर राजनीतिक रुप से वह निरक्षर हैं। उन्हे नहीं मालुम कि उत्तराखंड जनमंच पहाड़ी क्षेत्रवादी संगठन है और कम्युनिस्ट इसे फासिस्ट विचारधारा मानते हैं। शैलेंद्र रावत को अपना सामान्य ज्ञान बेहतर कर लेना चाहिए। उन्होने कहा कि उत्तराखंड जनमंच पहाड़ी समाज के हित में राजनीति से ऊपर उठकर काम करता है। इसीलिए उसने कांग्रेस से वैचारिक मतभेद होने के बावजूद पनबिजली परियोजनाओं पर राज्य सरकार के रुख का समर्थन किया है। 
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शैलेंद्र रावत को जनमंच की आलोचना करने के बजाय अपने राजनीतिक आकाओं पर गुस्सा उतारना चाहिए जिन्होने जनरल खंडूड़ी के खिलाफ उन्हे इस्तेमाल किया और अब उनसे पल्ला झाड़ लिया है।

Wednesday, June 6, 2012

Uttrakhand Janmanch News Archive: World Environment Day

       Uttrakhand Janmanch's News Archive
                on World Environment Day
The Hindustan Times reports- 
The Uttrakhand Janmanch observedthe World Environment Day as' black day' in protest againstanti people anti animal forest laws.Manch members demonstrated at the office of Pricipal Chief Conservator of forests and demanded the scrapping of unfairforest restrictions.Sctivists of the Janmanch also took out rallies and proyest march at Srinagar,Pipalkoti and Chamba.. Protesters demanded immediate resumption of work at Pipalkoti  Hydro project. Protesters at Pipalkoti also burnt the effigy of Ganga Basin Authority.The protesters also demanded suspension of  DFO Meenakshi Joshi,accusing her of stalling moves for establishing a gas agency in Rani pokhari.









Tuesday, June 5, 2012

World Environment Day was observed as Black day by Uttrakhand Janmanch

World Environment Day was observed as Black day 


by Uttrakhand Janmanch

Uttrakhand  Janmanch held a demonstration holding black flags in the hands on the eve of World Environment Day. It was quire surprising that Environment day a organization in the land of Chipko Movement was opposing the environment laws. While the government officers and leaders were sitting in the a/c rooms and discussing about the anger of environment the people from the villages of Uttrakhand was demonstrating at the temperature of 42 degree in the streets of the capital shouting slogans," Forests are ours and we want them back." It was irony of environmental debates that the concerns of environment were discussed in the cool and calm a/c halls of a five star hotel and the women of hills who are the real savior of forests were agitating in the heat and dust. 



           काले झंडों के साथ उत्तराखंड जनमंच का प्रदर्शन

                                                नारेबाजी और घेरा


               विश्व पर्यावरण दिवस को


               काला दिवस के रुप में मनाया


जनविरोधी पर्यावरण व वन्य जंतु कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर उत्तराखंड जनमंच ने विश्व पर्यावरण दिवस को काला दिवस के रुप में मनाते हुए काले झंडों के साथ जुलूस निकाला और प्रमुख वन संरक्षक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ‘पर्यावरण कानून रद्द करो , जल-जंगल पर हक हमारा है’ नारे लगा रहे थे। श्रीनगर और चंबा में भी उत्तराखंड जनमंच के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया जबकि पीपलकोटी में पीपलकोटी परियोजना संघर्ष समिति ने नगर में काले झंडों के साथ जुलुस निकाला और गंगा बेसिन अथाॅरिटी का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने रानीपोखरी में डीएफओ देहरादून की हठधर्मिता के कारण गैस एजेंसी न खोले जाने पर तीखा विरोध जताते हुए मीनाक्षी जोशी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। जनमंच ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में रानीपोखरी में गैस एजेंसी का निर्माण शुरु नहीं कराया गया तो पचास हजार से ज्यादा क्षेत्रवासी गैस एजेंसी के लिए आवंटित भूमि पर भूमिपूजन और शिला पूजन करेंगे और डीएफओ की बर्खास्तगी को लेकर बेमियादी चक्का जाम कर देंगे।

चिपको आंदोलन की जमीन पर ‘‘दूसरे चिपको आंदोलन’’ की शुरुआत के ऐलान के साथ उत्तराखंड जनमंच ने आज विश्व पर्यावरण दिवस को काला दिवस के रुप में मनाया। रानीपोखरी,चंबा समेत विभिन्न भागों से आए जनमंच कार्यकर्ताओं ने मधुवन होटल से प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय तक काले झंडों के साथ जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी जंगल हमारे हैं- हमको वापस दो, पर्यावरण कानून रद्द करो, वन्य जंतु कानून रद्द करो जैसे नारे लगा रहे थे। जनमंच कार्यकर्ताओं ने प्रमुख वन संरक्षक के कार्यालय में घुस गए वहां मौजूद वन संरक्षक मुख्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में वार्ता की पेश्कश को ठुकराते हुए कहा कि वन संरक्षक मुख्यालय रानीपोखरी और चंबा से आए लोगों की मांगों पर ठोस कदम उठाए। बाद में वन संरक्षक ने प्रदर्शन कारियों ने मंथन सभागार में वन संरक्षक के सामने का घेराव करते हुए चेतावनी दी कि जल और जंगल पर जनता को मालिकाना हक नहीं दिया गया तो नमक सत्याग्रह की तरह पर्यावरण कानून अवज्ञा आंदोलन चलाया जाएगा। इसके तहत पूरे राज्य में पर्यावरण और वन्य जंतु कानूनों का सामूहिक उल्लंघन किया जाएगा और वनों में वनकर्मियों के घुसने पर पाबंदी लगा दी जाएगी।

इस अवसर प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए जनमंच के प्रमुख महासचिव राजेन टोडरिया ने कहा कि ब्रिटिश सरकार ने 1865 में जो जंगल जनता से छीने थे उन्हे अब ग्रामीणों को लौटाने का समय आ गया है। उन्होने कहा कि वनों की रक्षा करने में वन विभाग नाकारा साबित हो गया है इसलिए जनता ने तय किया है कि वह अपने जंगलों की रक्षा खुद करेगी। जंगलों से गांव के लोग जड़ी बूटी एकत्र करेंगे और खुद ही उन्हे बेचेंगे। उन्होने कहा कि वन विभाग में किस तरह के जनविरोधी अफसर काबिज हैं इसकाा उदाहरण देहरादून की डीएफओ मीनाक्षी जोशी हैं जिनके कारण चार साल से रानीपोखरी में गैस एजेंसी नहीं खुल सकी और लोगों को लकड़ियों से खाना बनाना पड़ रहा है। उन्होने मांग की कि डीएफओ को त्तकाल बर्खास्त किया जाय। सभा में बोलते हुए जनमंच के कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, उपाध्यक्ष आदित्य बडोनी,प्रदेंश प्रवक्ता शशि भूषण मैठाणी, आनंद चंदोला, उत्तराखंड महिला जनमंच की नेत्री उर्मिला पंत ने कहा कि जनता को परेशान करने वाले वन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों का घेराव किया जाएगा। उत्तराखंड महिला जनमंच की प्रदेश महामंत्री और क्षेत्र पंचायत सदस्य सुचेता डबराल ने कहा कि वन विभाग के अफसरों के जनविरोधी रवैये के कारण ग्रामीण जनता त्रस्त है। चंबा विकास खंड के पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख साब सिंह सजवाण ने आगाह किया कि जनकल्याण के कामों में यदि वन विभाग के अफसरों ने बाधा डाली तो उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी। जुलुस में मीडिया प्रमुख शिवानंद पांडे, टिहरी के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह राणा, महामंत्राी सुरेश नेगी,जिला उपाध्यक्ष अरविंद बहुगुणा, महिला जनमंच की जिला उपाध्यक्ष सरिता राणा,राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूरन तोपवाल,जिला कार्यकारिणी सदस्य सुशील डोभाल, सुरेंद्र पंवार , रानीपोखरी के ग्राम प्रधान पंकज यादव,रैण ग्रामसभा के प्रधान संसार सिंह छात्र व युवा जनमंच के समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। उत्तराखंड जनमंच ने पर्यावरण दिवस को काला दिवस मनाने के अपने फैसले के बारे में एक पर्चा भी बांटा।

New Chipko Movement launched by Uttrakhand Janmanch


                  The birth of second Chipko Movement                                                  

Uttrakhand Janmanch released a pamphlet on the eve of World Environment todayhere in Dehradun.This pamphlet says that all environment laws and forest act introduced from 1865 till today are anti people . These act and laws showa the greed of Governments from British Raj to Independent India.. British Government was less harsh to the traditional rights of hill people than that of present government. Present government had introduced the draconian forest act of 1980,which had completely throwh hillpeople out of forest management. The pamphet, a historical document of Janmanch , states the miserable conditions of Hill people of Uttrakhand. Janmanch says that first Chipko movement was  began by a lady from Reni,a remotest village of Chamoli district, roared, " Forest is ours, we have exclusive rights over it." Janmanch says after 147 years of first forest act the time has come to say," Forests are people's property and these should be given back to the people." Janmanch termed it second Chipko Movement or rebirth of Chipko Movement. Janmanch says the manifestostaement of second Chipko Movement is," Forests are our and we will take them back."
The originator of second Chipko Movement, Secretary General of Uttrakhand Janmanch says that to regain the ownership on forests we will have follow Gandhiji and his salt satyagrah. He says," Gandhiji had proven that tghe anti people laws can be made irrelevant and ineffective by the simple non violent instrument of civil disobedience. Todariya says that  the people of Uttrakhand will also follow this Mantra of Gandhiji. We have simple mantra for the people of Uttrakhand . We will begin "Civil Disobedience of Environment laws." Like salt march of Gandhiji the people of Uttrakhand would march from Dewal to higher Himalayas to collect the natural herbs and sell these herbs in open market. We will show that the real owner of the forests are people by this "Herbal march."
                                                  




                                                         उत्तराखंड जनमंच

              मनुष्य विरोधी पर्यावरण कानून रद्द करो


उत्तराखंड जनमंच आज विश्व पर्यावरण दिवस को काला दिवस  के रुप में मना रहा है। क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार ने जल और जंगल से पहाड़ के गांवों से छीनकर उन पर कब्जा जमा लिया। अंग्रेजों ने जल और जंगल छीनने का जो सिलसिला शुरु किया था वह आजाद भारत में भी जारी है। आज हालात इतने खराब हो गए हैं कि पहाड़ के कई गांव आदमखोर बाघों के हमलों से त्रस्त हैं तो तराई में आम लोग हाथियों के हमलों में मारे जा रहे हैं। पहाड़ की खेती सुअर और बंदरों के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।पार्कों और अभयारण्यों के नाम पर गांव के लोगों को उजाड़ा जा रहा है। उनके चरान चुगान और चारे के बुनियादी अधिकार छीन लिए गए हैं। जंगलों से जड़ी -बूटी को एकत्र कर उसे खुले बाजार में बेचने के अधिकार से गांव वालों को वंचित कर दिया गया है। जंगलों और वन्य जंतुओं की रक्षा के नाम पर पहाड़ के आदमी का जीना हराम कर दिया गया है। पहाड़ की विकास योजनायें,पनबिजली प्रोजेक्ट पर्यावरण कानूनों के नाम पर रोक दिए गए हैं। एक सुनियोजित साजिश कें तहत पर्यावरणवादियों, केंद्र और राज्य सरकार, वन विभाग की नौकरशाही,नेताओं और विदेशी पैसे पर पल रहे गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन ने पर्यावरण कानूनों की आड़ में वनवासियों को जंगलों से खदेड़ दिया है। समूचे पहाड़ में जनता के जीवन निर्वाह के परंपरागत साधनों पर सरकारी संस्थाओं और बिचैलियों ने कब्जा कर लिया है। आम ग्रामीणों के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं बचा है।
दूसरी ओर वन विभाग,वन्यजंतु विभाग वनों और वन्य जंतुओं की रक्षा करने में विफल साबित हुए हैं। जंगलों की आग अब काबू से बाहर हो गई है। लकड़ी,वन्य जंतुओं के अंगों और जड़ -बूटी की तस्करी बढ़ रही है। पूरे वन विभाग में भ्रष्टाचार की सड़ांध आ रही है। जनता और विदेशों से मिलने वाले खरबों रुपये हर साल अफसरों और नेताओं के पेट में जा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड की धरती से एक बार फिर नया चिपको आंदोलन शुरु हो गया है। लगभग 40 साल पहले चमोली जिले के सीमांत गांव रेणी में पर्वत पुत्री गौरा देवी ने सिंह गर्जना कर कहा था, ‘‘जंगल हमारे हैं, इन पर हमारा हक है।’’ चिपको आंदोलन के इसी नारे को एक बार फिर जनमंच दोहरा रहा है, ‘‘ जंगल हमारे हैं इन्हे हमें वापस दो’’ यह पर्वत गर्जना है। उत्तराखंड जनमंच का कहना है कि सन् 1865 में जब पहला वन कानून बना था तब ब्रिटिश सरकार ने जबरन जनता से उनके जंगल छीने थे। यह सब जंगलों के बेहतर प्रबंधन के नाम पर किया गया था। लेकिन इन 147 सालों में सरकार जंगलों की हालत बेहतर करने में नाकाम रही है। उल्टे उसने जंगलों को नष्ट कर उन्हे अपने अफसरों, नेताओं और ठेकेदारों,तस्करों के लालच का शिकार बना दिया है। इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस को उपनिवेशवादी वन नीति के विरोध में काला दिवस के रुप में मनाकर    उत्तराखंड जनमंच की मांग है कि जंगल जनता की परंपरागत संपत्ति हैं। उन्हे जनता को वापस लौटाना होगा। जनमंच सारे पर्यावरण कानूनों को उपनिवेशवादी सोच और लालच से प्रेरित मानता है इसलिए उनको रद्द करने की मांग करता है। साथ ही यह ऐलान भी करता है कि गांव के लोग जनविरोधी पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन करने के लिए ‘‘पर्यावरण कानून अवज्ञा आंदोलन’’ छेड़ेंगे। इसके तहत आम लोग गांधीजी के नमक सत्याग्रह से प्रेरणा ग्रहण कर पर्यावरण कानून तोड़ेंगे और जंगलों से जड़ी बूटी एकत्र कर उन्हे अंतर्राष्ट्रीय दरों पर खुले बाजार में बेचेंगे। यह अभियान अगले साल से चमोली जिले के देवाल विकासखंड से शुरु किया जाएगा। जनमंच का मानना है कि ग्राम पंचायतें और वन पंचायतें ही वनों की प्राकृतिक स्वामी हैं और वे ही उनका बेहतर प्रबंधन और देखभाल कर सकती है। 

Sunday, June 3, 2012

News Archive: Uttrakhand Janmanch

                               News Paper Cuttings of the
                 press conference of Janmanch
Uttrakhand Janmanch addressed a press conference on saturday at hotel Drona at Dehradun.premier Hindi daily Hindustan, Punjab Kesari and Rashtriya Sahara and reputed English daily The Tribune and The Pioneer has published this press conference prominently.


Dainik Hindustan



The Tribune

Rashtriya Sahara
The Pioneer

Punjab Kesari



Saturday, June 2, 2012

News Room: Uttrakhand Janmanch's Press Conference

                       Uttrakhand Janmanch to celebrate
               World Environment Day as  black day

Uttrakhand Janmanch hails the arrest of G.D. Agarwal. The regional outfit demanded to impose ban on the entry of Mr Agarwal in the State . Janmanch  also decided to celebrate World Environment Day as black day. Janmanch said that anti people environment laws have made the life of hill people miserable and more difficult. Janmanch told that the forests of the state must be returned to the people of Uttrakhand because Central and state government failed to save the forests .
 Uttrakhand Janmanch’s Secretary General Rajen Todariya was addressing a press conference in hotel Drona in Dehradun. He welcomes the government’s decision of arresting G.D. Agarwal. \Todariya said that a ban must be imposed on the entry of Mr Agarwal in Uttrakhand. He warned that Mr Agarwal’s entry may lead a chain of reactions in the local people. Uttrakhand Janmanch announces that the regional outfit would celebrate world environment day as black day throughout the state. He said that  the central idea of Chipko movement was to assert the  people’s right over forests. Gaura Devi ,who led this movemwnt from the front, said “Jangle  hamare hgain,in par haq hamara hai” i.e we have exclusive rights over forests. The  roar of lioness of hills was suppressed by the sarvodyan leadership and media and the movement for the ownership of forests has been diverted in to the movement of environment . It was a coup planned by the sarvodayees.  Uttrakhand hills.  Janmanch Secretary Gen said that the anti people environment laws was a result of that environment movement. The people of hills are thrown out of the forests by the Central Government . Rajen Todariya said that the government’s management failed miserably and forest bureaucracy is involved in rampant corruption. He said that the time has come to return back the ownership of forests to the people. Janmanch declared that Janmanch will violate the forest laws in Gandhian style of “ Namak Satyagrah” in coming year at Devaal in district Chamoli.


                           विश्व पर्यावरण दिवस को काला दिवस
                             के रुप में मनायेंगेः जनमंच

उत्तराखंड जनमंच ने जीडी अग्रवाल को गिरफ्तार करने के राज्य के कदम को उचित ठहराते हुए कहा है कि किसी एक व्यक्ति को राज्य की कानून व्यवस्था के लिए खतरा नहीं बनने दिया जा सकता। जनमंच ने पांच जून को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को काला दिवस के रुप में मनाने का ऐलान करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में पर्यावरण आंदोलन को मुनुष्य विरोधी विचार में बदल दिया गया है। उन्होने कहा है कि कुछ अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियां, वन विभाग की नौकरशाही और उत्तराखंड विरोधी ताकतें पर्यावरण आंदोलन को उत्तराखंड के लोगों के बुनियादी हितों और नैसर्गिक अधिकारों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं। जनमंच ने मांग की है कि पिछले लगभग 150 सालों में केंद्र और राज्य सरकारें वनों और वनवासियों के हितों की रक्षा करने में विफल रही हैं इसलिए वनों का स्वामित्व और प्रबंधन वापस गांव के लोगों को सौंप दिया जाना चाहिए।
आज यहां आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में उत्तराखंड जनमंच के प्रमुख महासचिव राजेन टोडरिया ने जीडी अग्रवाल को गिरफ्तार करने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा है कि जीडी अग्रवाल श्रीनगर और कीर्तिनगर क्षेत्र में कानून,व्यवस्था और शांति के लिए बड़ा खतरा बन गए थे। जनमंच ने राज्य सरकार से मांग की है कि जीडी अग्रवाल के उत्तराखंड प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाय। उन्होने चेताया कि  जीडी अग्रवाल यदि अब राज्य में घुसे तो इसकी जबरदस्त प्रतिक्रिया होगी। जनमंच नेताओं ने कहा कि लछमोली में रह रहे भरत झुनझुनवाला के कार्यकलापों के कारण इस पूरे क्षेत्र के लोगों में भारी गुस्सा और तनाव के हालात हैं। उन्होने कहा कि श्री झुनझुनवाला की सुरक्षा के नजरिये उन्हे भी एहतियात के तौर पर उस क्षेत्र से हटा दिया जाना चाहिए। जनमंच ने भरत झुनझुनवाला से भी आग्रह किया है कि इस इलाके में शांति बनाए रखने के लिए उन्हे खुद ही वहां से चला जाना चाहिए। जनमंच ने कहा है कि मौजूदा हालातों में उनकी हठधर्मिता से हालात बिगड़ सकते हैं। उत्तराखंड जनमंच के नेताओं ने आगामी पांच जून को काला दिवस के रुप में मनानें का ऐलान किया है। उन्होने कहा कि जन विरोधी पर्यावरण व वन्य जंतु कानूनों और जंगल पर सरकारी कब्जे के खिलाफ विश्व पर्यावरण दिवस को ‘‘काला दिवस’’ के रुप में मनाया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस को काला दिवस के रुप में इसलिए मनाना पड़ा रहा है कि पर्यावरणवादी संगठनों,वन विभाग के अफसरों और वाइल्ड लाइफ विभाग के रवैये ने पहाड़ के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होने कहा कि हम विश्व पर्यावरण दिवस का विरोध कर मनुष्य विरोधी पर्यावरण विचारधारा पर देश और दुनिया का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। जनमंच का कहना है कि मनुष्य पर्यावरण का अनिवार्य और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। मनुष्य के बिना पर्यावरण की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए पर्यावरण की विचारधारा के केंद्र में सबसे पहले मनुष्य ही होना चाहिए । जनमंच नेंताओं ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यावरण आंदोलन का इस्तेमाल पहाड़ी जनता को उसके प्राकृतिक अधिकारों से वंचित करने और उनके संसाधनों को छीनने में किया जा रहा है। सन् 1865 में देश में पहला वन कानून लागू हुए 147 साल हो चुके हैं। ब्रिटिश सरकार ने इस दिन से जंगल पर जनता के अधिकारों को छीनने की मुहिम शुरु कर दी थी। लेकिन इन 147 सालों में केंद्र औैर राज्य की सरकारों ने पहाड़ के लोगों को वनों से पूरी तरह से बेदखल कर दिया है। जनमंच नंताओं ने कहा कि वन विभाग की नौकरशाही खरबों रुपए खर्च करने के बावजूद न तो जंगलों की सुरक्षा कर सकी और न ही वह वनों की गुणवत्ता को बेहतर कर पायी । केंद्र सरकार ने जनविरोधी पर्यावरण कानून बनाकर ग्रामीण जनता को जंगलों और वन्य जंतुओं के खिलाफ खड़ा कर दिया है। मिश्रित जंगल कम हो रहे हैं, आग लगने की घटनायें बढ़ गईं, वनों की जैव विविधिता खतरे में पड़ गई है । इससे खेतों पर जंगली जानवरों के हमले बढ़ गए हैं। जनमंच नंेताओं ने कहा है कि वनों के प्रबंधन में वन विभाग पूरी तरह से विफल रहा है और उसकी गिनती राज्य के भ्रष्टतम विभागों में होने लगी है। इसके चलते पहाड़ में जंगल ही खतरे में नहीं हैं बल्कि खेती और अर्थव्यवस्था भी संकट में पड़ गई है। जनमंच केंद्र और राज्य सरकार से मांग करता है कि लोगों को उनके जंगल वापस लौटाये जांय। जनमंच ने कहा कि यदि जंगल जनता को वापस नहीं लौटाए गए तो जनमंच गांधीजी के नमक कानून तोड़ने की तर्ज पर वन कानून तोड़ने के लिए जन अभियान चलाएगा। इसके तहत सबसे पहले जड़ी बूटी संग्रह और बेचने का काम गांव के लोग अपने हाथों में लेंगे और खुले बाजार में अंतराष्ट्रीय कीमतों पर वनोपज बेचेंगे। इससे गांवों से पलायन भी रुकेगा और तस्करी भी। जनविरोधी पर्यावरण कानूनों का उदाहरण देते हुए जनमंच नेताओं आरोप लगाया कि देहरादून की डीएफओ मीनाक्षी जोशी के पूर्वाग्रह के कारण इस इलाके पचास हजार लोग चार साल से गैस के लिए दर-दर भटक रहे हैं।  
जंगलों को गांव वालों को वापस लौटाने और जनविरोधी पर्यावरण कानून रद्द करने की मांग को लेकर जनमंच पांच जून को कालेझंडों के साथ वन विभाग के राज्य मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। इसे चिपको आंदोलन की प्रयोगशाला रहे पीपलकोटी, चैरास, चंबा और रानीपोखरी समेत कई स्थानों पर जनमंच कार्यकर्ता काले झंडों के साथ प्रदर्शन करेंगे और जनता के जंगल वापस लौटाने की मांग करेंगे। जनमंच ने राज्य के सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों से अपील की है कि वे पांच जून को ब्लैक बैज या काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनायें। पत्रकार सम्मेलन में जनमंच के प्रमुख महासचिव राजेन टोडरिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष आनंद चंदोला, आदित्य बडोनी, प्रदेश सचिव मदन सिंह दानू ,प्रदेश प्रवक्ता शशि भूषण मैठाणी, मीडिया प्रभारी शिवानंद पांडे, युवा जनमंच के प्रदेश प्रभारी अरुण डिमरी, उत्तराखंड महिला जनमंच की महानगर महामंत्री उर्मिला पंत व देहरादून जिला शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध ढ़ौंडियाल मौजूद थे।


Friday, June 1, 2012

Uttrakhand Janmanch's pressure resulted into the arrest of G.D. Agarwal

                        Janmanch Protest Succeed :
           G.D. Agarwal Arrested and sent back to U.P.


                                            Dainik Hindustan dated 01 June 2012

Janmanch Uttrakhand held a protest out side the residence of Bharat   Jhunjhunwala,where G.D.Agrwal was staying since last two days.Janmanch activists from different part of Uttrakhand gatthered at Chauras near Srinagar and took a procession to Lachhmoli,22 kms away from Srinagar. Janmanch workers was shouting agressive regional slogans,"Bol Pahadi HallaBol". This slogan is becoming popular in young generation of Uttrakhand and becoming a symbol of Hill ethnicity.Janmanch Secretary General Rajen Todariya gave ultimatum to administration that either arrest G.D.Agrawal or Janmanch will forcefully sent back him.24 hrs of this ultimatum the state government decided to arrest G.D. Agarwal and forcefully sent him back to U.P. Janmanch hails the government action and further issued a warning that G.D.agarwal would not be allowed to enter in Uttrakhand.Janmanch also urged state government to sent back Bharat Jhujhunwala. Janmanch leaders said that the security of Mr Jhunjhunwala is a matter of concern. Because the whole region is  tense and the people of this region are boiling in anger. Janmanch's leaders said that Mr Jhunjhunwala should be shifted to UP or Delhi in greater public interest . 


Dainik Rashtriya Sahara dated 01 June 2012



 Uttrakhand Janmanch activists protesting 
out side the residence of G.D. Agarwal