Thursday, May 31, 2012

Be A member of Uttrakhand Janmanch and Join the movement of change in Uttrakhand


              उत्तराखंड जनमंच के सदस्य बनें और
       उत्तराखंड में पहाड़ी लहर के हिस्सा बनें

उत्तराखंड राज्य के आर्थिक,प्राकृतिक और रोजगार के साधनों पर पहाड़ के लोगों के कब्जे के लिए चल रही लड़ाई के हिस्सेदार बनें। उत्तराखंड जनमंच की सदस्यता लें। यह एक बड़ा जन आंदोलन हैं जिसमें हमारी सांस्कृतिक पहचान से लेकर आर्थिक वर्चस्व तक के सारे सवाल निहित हैं। इस आंदोलन को आप सबके सहारे,समर्थन और सहयोग की जरुरत है। आईए! जनमंच के साधारण, वार्षिक,द्विवार्षिक,पंचवर्षीय,विशिष्ट,आधार और संरक्षक सदस्य बनें। आप दस रुपए महीने, एक हजार से लेकर पांच हजार महीने या एकमुश्त 21 हजार,51 हजार या एक लाख एक हजार रु0 देकर भी सदस्य बन सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए uttarakhandjnmanch@gmail.com या मोबाइल न0 919412996811 पर संपर्क करें। सभी सहयोग करने वाले सदस्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ हर माह जनमंच की आय-व्यय का हिसाब मेल द्वारा भेजा जाएगा और इसे जनमंच की निर्माणाधीन साइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment