Wednesday, May 30, 2012

News Room: Uttrakhand Janmanch


                  
     Janmanch warned G.D.Agarwal of serious consequences 
Uttrakhand Janmanch expressed its deep anguish over G.D.Agarwal's arrival at Lachhmoli near Srinagar. Janmanch accused Agarwal for inciting violence in the hills. In a press statement released by Secretary General of Janmanch,  Rajen Todariya said that the people of Uttrakhand are not ready to tolerate such incitement. He warned of serious consequences. Janmanch leader said that the workers of Janmanch will forcefully sent back mrG.D.Agarwal. He said that our silence can not be meant as cowardliness. 
                    
                    जनमंच के ऐलान से लछमोली में
                   जीडी अग्रवाल से टकराव की आशंका

उत्तराखंड जनमंच ने जीडी अग्रवाल के श्रीनगर के करीब लछमोेली में उपवास पर बैठने पर तीखी प्रत्ििरया व्यक्त करते हुए कहा है कि जीडी अग्रवाल पहाड़ की जनता को ललकार रहे हैं। जनमंच ने लछमोली मार्च का ऐंलान करते हुए कहा है कि टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी और देहरादून से जनमंच कार्यकर्ता लछमोली में जमा होंगे और जीडी अग्रवाल का बोरिया बिस्तर बांधकर पहाड़ से खदेड़ देंगे। जनमंच ने पीसीआई के रवि चोपड़ा और भरत झुनझुनवाला पर आरोप लगाया कि वो पहाड़ में उपद्रव के हालात पैदा करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि भरत झुनझुनवाला और रवि चोपड़ा को भी पहाड़ के खिलाफ उनकी साजिशों का जवाब जल्द ही दिया जाएगा। 
उत्तराखंड जनमंच ने जीडी अग्रवाल के खिलाफ अपने आक्रामक तेवरों का ऐलान करते हुए कहा है कि जीडी अग्रवाल को पहाड़ में नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। आज यहां जारी एक प्रेस बयान में उत्तराखंड जनमंच के प्रमुख महासचिव राजेन टोडरिया ने कहा कि जनमंच के कार्यकर्ता जीडी अग्रवाल पर हल्ला बोल के लिए तैयार हैं। उन्होने कहा कि टिहरी,उत्तरकाशी और चमोली व श्रीनगर की शाखाओं को तैयारी करने के लिए कह दिया गया है। उन्होने कहा कि जनमंच जीडी अग्रवाल के नाटक का सदा के लिए पटाक्षेप कर देगा। उन्होने कहा कि जनमंच के लोग लाठी गोली खाने को तैयार हैं लेकिन किसी कीमत पर भरत झुनझुनवाला और जीडी अग्रवाल को पहाड़ में नहीं रहने दिया जाएगा।उन्होने कहा कि यदि जीडी अग्रवाल पहाड़ की धरती को खून से लाल करना चाहते हैं पहाड़ के लोग इसके लिए भी तैयार हैं। उन्होनेकहा कि जनमंच अहिंसक और शांतिपूर्ण विरोध में यकीन रखता है लेकिन जीडी अग्रवाल और भरत झुनझुूनवाला हिंसा भड़काना चाहते हैं। जनमंच नेता  ने कहा कि जनमंच की महिला और युवा कार्यकर्ता कभी भी लछमोली में जीडी अग्रवाल पर धावा बोल सकती हैं। उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर पहाड़ में हालात खराब करना चाहती है इसलिए वह जीडी अग्रवाल को पहाड़ लेकर आई है। उन्होने कहा कि जीडी अग्रवाल स्वामी स्वरुपानंद से निर्देशित हैं और स्वरुपानंद चूंकि कांग्रेसीहैंइसलिए इस पूरी खुराफात में कांग्रेस का हाथ है। उत्तराखंड जनमंच ने लछमोली के निकट के क्षेत्रों के सभी निवासियों से अपील की है कि वे भी लछमोली पहुंच कर जनमंच के नेंतृत्व में जीडी अग्रवाल और उनके संरक्षकों को सबक सिखायें। 

No comments:

Post a Comment