Thursday, May 31, 2012

News Room : Uttrakhand Janmanch





            Uttrakhand Janmanch holds
 demonstration at G.D.Agarwal's residence
Uttrakhand Janmanch today again took an agressive step to storm into the campus of the house where G.D.Agarwal is residing. Janmanch hold a aggressive demonstration shouting slogans," Bol pahadi hallabol" Janmanch warned district administration if G.D.Agarwal woun't be arrested within 3 days, Janmanch will enter into the house and forcefully take him away from Uttrakhand. Janmanch leader told District Magistrate of Tehri Garhwal that the people of Uttrakhand are not ready to tolerate the presence of G.D.Agrawal even for a singal minute. Janmanch alleges that the residence of Bharat Jhunjhunwala has become the epicentre of anti pahadi activities. He is disturbing the peace and harmony of the region. Janmanch advised Jhunjhunwala to leave Lachhmoli or be ready to face the consequences.
Janmanch also declared that janmanch and Chauraas Vikash Sanghrash Samiti will bloc the national highway at Lachhmoli on 4th June. 

 उत्तराखंड  जनमंच ने जीडी अग्रवाल पर हल्ला बोला 

उत्तराखंड जनमंच के नेतृत्व में आज कीर्तिनगर के निकट लछमोली में ठहरे जीडी अग्रवाल के आवास पर  प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने ‘‘ बोल पहाड़ी हल्ला बोल, जीडी अग्रवाल पर हल्ला बोल’’ के नारे लगाते हुए  भरत झुनझुनवाला के आवास पर हल्ला बोल दिया। जनमंच का एक कार्यकर्ता तो आवास के कैंपस में भी घुस गया। उसे देखकर अपने अवास के आंगन में बैठे भरत झुनझुनवाला और जीडी अग्रवाल भीतर भाग गए और उन्होने चटखनी अंदर से बंद कर दी। वहां मौजूद एक व्यक्ति के शोर मचाने के बाद पहुंची पुलिस ने जनमंच कार्यकर्ता को जबरन बाहर धकेलकर उसे वापस सड़क पर लौटा दिया। जनमंच कार्यकर्ताओं के टिहरी,चमोली और देहरादून से लछमोली पहुंचने की खबर से खबरदार हो चुके प्रशासन ने भरत झुनझुनवाला के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी थी। उत्तराखंड जनमंच के इस प्रदर्शन में चैरास विकास संघर्ष समिति, पीपलकोटी परियोजना संघर्ष समिति और टिहरी विस्थापित संघर्ष समिति ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राजेन टोडरिया, शशिभूषण भट्ट, दीपक पोखरियाल, शिवानंद पांडे,आनंद चंदोला, प्रतापसिंह भंडारी, विजयंतसिंह निजवाला, सतीश थपलियाल कर रहे थे।
उत्तराखंड जनमंच ने घटना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी टिहरी से कहा कि आज का प्रदर्शन सांकेतिक था और सरकार को चेतावनी देने के लिए आयोजित किया गया है। जनमंच ने स्पष्ट किया कि जनमंच जेडी अग्रवाल की की फौरन गिरफ्तारी चाहता है। जनमंच नेताओं ने कहा कि उनका संगठन किसी भी बाहरी व्यक्ति को पहाड़ के लोगों को चुनौती देने की इजाजत नहीं देगा। उन्होने जिला प्रशासन को तीन दिन का समय देते हुए कहा कि यदि तीन जून तक जेडी अग्रवाल को गिरफ्तार कर उत्तराखंड के बाहर नहीं भेजा गया तो 4 जून को उत्तराखंड जनमंच और चैरास विकास संघर्ष समिति मिलकर जेडी अग्रवाल को जबरन उठाकर उत्तराखंड से बाहर कर देंगे। उन्होने कहा कि अब प्रशासन को तय करना है कि वह पहाड़ के लोगों पर लाठीगोली चलाए या जेडी अग्रवाल को उत्तराखंड से खदेड़े। जनमंच ने यह भी ऐलान किया है कि चार जून को लछमोली में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा। जनमंच ने भरत झुनझुनवाला के कारनामों पर तीखी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि लछमोली में झुनझुनवाला का घर पहाड़ विरोधी तत्वों का मुख्यालय बन गया है। जनमंच ने ऐलान किया कि भरत झुनझुनवाला को भी लछमोली में रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि झुनझुनवाला ने लछमोली नहीं छोड़ा तारे उनके आवास पर जनमंच कब्जा कर लेगा।

No comments:

Post a Comment